यूपी हरदोई। सदर कलेक्ट्रेट परिसर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बिभिन्न मुद्दो को लेकर आज जिला अधिकारी अनुनय झा को ग्यापन सौपा। जिसमे अधिकारियो की लापरवाही के कारण किसी का मृत्यू प्रमाण पत्र न बन पाना जिससे उसके और सरकारी कार्यो का रुक जाना जैसे बृद्धा पेंशन मुख्यमंत्री आवास पीएम किसान निधी ऐसे कयी बिन्दुओ को लेकर जैसे गांव मे साफ-सफाई को लेकर वैसे सरकार सफाई अभियान स्वच्छ भारत मिशन की बात करती है लेकिन जनपद हरदोई की लगभग सभी ग्राम पंचायत व न्याय पंचायतो मे सफाई कर्मी नही आते पूरे बारह महीनो मे मुश्किल मे दो चार डियूटी लगाते है वो भी जब बहुत कहा जाए तब और बेतन हर महीने निकाल ही लेते है और ये बात बिल्कुल अलग है हर अधिकारी साइन तो कर ही देता फिर उनको तनख्वाह मिल पाने मे कोई दिक्कत ही नही इसलिए वो डियूटी पूरी नही करते। नीचे से लेकर उपर तक लेने वाले बैठे है तो डियूटी काहे करे मौके पर बलकार सिंह. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। देखे हरदोई से सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250909111617583755046.mp4
