यूपी हरदोई तांडीआवा के बघौली विकासखंड में स्कूल पेयरिंग और मर्ज की नीति को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।शिक्षक श्री अंकित त्रिपाठी और श्री अंकित तिवारी ने बताया कि इस फैसले से गरीब तबके के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। पहले गांव के पास स्कूल था, अब बच्चों को 1-2 किलोमीटर दूर भेजना पड़ता है, जहां रास्ते में कई खतरे हैं – जैसे पानी, जंगल और जानवरों का डर।
श्री तिवारी ने कहा
जिनके पास साधन हैं, वो बच्चों को कहीं भी पढ़ा लेंगे। लेकिन गरीबों के लिए ये बड़ा संकट बन गया है।"
स्थानीय बुज़ुर्ग पं. राम लखन पाठक ने भी इस फैसले को गरीबों के साथ अन्याय बताया।
सरकार जहां शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं ऐसी नीतियां शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही हैं।
हरदोई जिले के बघौली विकासखंड में स्कूल पेयरिंग और मर्ज की नीति को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।
देखे तांडीआवा से सरोज कुमार की रिपोर्ट
20250909094110089276458.mp4
