फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। जन आरोग्य मेले में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। मेले में एलोपैथ के चिकित्सक न होने के कारण कई केंद्रों पर मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सकों से इलाज करा कर संतोष करना पड़ा। ऐसा ही नजारा सीएचसी भीटी में रहा। यहां पर जन आरोग्य मेले का आयोजन होता है।स्थानीय लोगों के साथ आसपास के लोग इलाज के लिए आते हैं। इसके बावजूद भी होम्योपैथ के डॉ. शशि कुमार व आयुर्वेद के डॉ. सुधीर कुमार ही रहे। इस दौरान दवा लेने आए कई मरीज तो बिना दवा के ही वापस लौट गए। दवा लेने आए अटेमा निवासी कृष्णानंद ने बताया कि उन्हें बुखार कई दिनों से आ रहा था। जिसकी जांच कें बाद इलाज कराने आए थे। चिकित्सक न होने के कारण वापस लौटना पड़ा। वहीं अढनपुर गांव के रहने शिवनाथ ने बताया कि उनके घुटने में दर्द था काफी समय से था। एक दिन दवा ले गए थे, इस बार एलोपैथ के डाॅक्टर न होने के कारण आयुर्वेद की दवाओं से ही काम चलाना पड़ा।इनसेट
मेले में हुआ 2198 मरीजों का उपचार
जन आरोग्य मेले में 2198 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें सबसे ज्यादा बुखार के 254 मरीज रहे। वहीं त्वचा रोग के भी 221 मरीजों ने उपचार कराया। वहीं पेट के संक्रमण के भी दो सौ से अधिक मरीज रहे।
स्पष्टीकरण मांगा गया
सभी 36 स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया था। जहां पर भी चिकित्सकों के न आने की जानकारी हुई है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा है।
डॉ. संजय शैवाल, सीएमओ
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
