EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रप्रसाद पालिटेक्निक कालेज के मेन गेट पर पलटी ट्रक
  • 151045530 - SURAJBHAN 0 0
    08 Sep 2025 11:30 AM



जौनपुर  । गौराबादशाहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत पचहटिया प्रसाद पालिटेक्निक कालेज मेन गेट पर कोयला से भरी ट्रक  पलट गयी साथ ही  सामने खडी क्रेटा भी पलटी  यह खबर करीब  साढ़े सात बजे कि है वहां पर  उस समय उपस्थिति लोगों ने बताया कि प्रसाद पालिटेक्निक कालेज  के  मेन गेट पर  दो  गाडिया खडी थी  पहली कोयला से  भरी ट्रक दुसरी गाडी क्रेटा खडी थी वहां पर मौजुद लोगों ने बताया कि यह दोनो गाडियो  को दोनो ड्राइवर  अपनी  अपनी  गाडियो मे  हैड ब्रेक नहीं  लगाया  जिससे  दोनो गाडिया ज्यादा ढलान  होने के  कारण  प्रसाद पालिटेक्निक कालेज के  मेन गेट पर कोयला से भरी ट्रक पलट गयी जिससे  प्रसाद पालिटेक्निक कालेज कि  बाउड्री भी गिर गयी वं दुसरी गाडी क्रेटा चार से  पांच  फुट  नीचे खाही  मे जा गिरी  जिससे ट्रक  का ढाला टुट कर बिखर गया एवं क्रेटा का भी नुकसान  हो गया 



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail