#भरतपुर_विजिट : राजस्थान के नगरीय विकास एवं आवासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व आमेर विधायक सतीश पूनियां व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को भरतपुर दौरे पर रहे।प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियो द्वारा भुसावर उपखंड के ग्राम सलैमपुरकलां में अमर शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता और वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर दौरे के दौरान घाटरी गांव में जाट समाज द्वारा वैर एवं भुसावर के स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। स्नेहमिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्यमंत्री खर्रा और पूर्व विधायक पूनियां द्वारा समाज की 245 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। देखे राजस्थान से आकाश शर्मा रुदावल की खास खबर 151186544
20250908081053046674810.mp4
