EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बेरहमी की पराकाष्ठा: आरबीएम अस्पताल में मरीजों का दर्द
Link
  • 151186544 - AKASH SHARMA 200 4000
    08 Sep 2025 08:02 AM



#बेरहमी_की_पराकाष्ठा : राजस्थान भरतपुर। सम्भाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में प्रशासनिक स्तर पर बेरहमी की सीमाये लाँघ चुकी है। पीड़ित एवं दुखी मरीजो के सब्र का बाँध भी अब टूटता नजर आ रहा है लेकिन बेवश मरीज इसे झेलने पर मजबूर है। पीड़ित मरीजो का कहना है कि मिडिया रिपोर्टस के जरिये अस्पताल प्रशासन की अनदेखी व बेरहमी सामने आने के बाद जिला प्रशासन को अपनी जुम्मदारी निभाते हुए आरबीएम में किसी ऐसी व्यवस्था को लागू करवाना चाहिए जिससे मरीजो को अस्पताल काउंटर से दवा लेते बक्त पीड़ादायक दौर से न गुजरना पड़े। गौरतलब है कि आरबीएम अस्पताल के दवा काउंटरों पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी पर अस्पताल प्रशासन का या तो कोई नियंत्रण नही है या फिर ये कर्मचारी अस्पताल प्रशासन के चहेतों की लिस्ट में शामिल है। देखे राजस्थान से आकाश शर्मा रुदावल की खास खबर 151186544

20250908080120356844661.mp4



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail