राजस्थान बयाना। कस्बे के दमदमा रोड स्थित लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को राजकीय अवकाश होने के कारण रविवार को छात्र-छात्राओं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्र द्रोण ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें शिक्षा के माध्यम से ज्ञान प्रदान करते हैं और हमारे चरित्र को बनाने में मदद करते हैं। वे हमारे मार्गदर्शक होते हैं और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। बता दें भारत में प्रत्येक 05 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन सभी छात्र व शिक्षकों के लिए बेहद ही खास होता है। दरअसल भारत में शिक्षक दिवस हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन, स्पीच, निबंध पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे। देखे बयाना से हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499
20250907202713774315060.mp4
20250907202735014458243.mp4

202509072029472293442.mp4
