वाराणसी। सिगरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक के 120 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में शहर के प्रबुद्धजनों और वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राम द्विवेदी ने बैंक ऑफ इंडिया की उपलब्धियों और जनसेवा में उसके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया ने हमेशा ग्राहकों के विश्वास को प्राथमिकता दी है और सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –
-
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मैक्सवेल हॉस्पिटल के ऑनर के.एन. पांडे
-
वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश त्रिपाठी
-
वरिष्ट नेता अजीत कुमार मिश्रा
-
पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत प्रकाश मिश्रा
-
डॉक्टर अविनाश सिंह
साथ ही बैंक ऑफ इंडिया के कई अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इनमें विशेष रूप से बैंक अधिकारी जितेंद्र दुबे की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
