यूपी हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुराने नोटों की करेंसी हापुड़ नगर पुलिस ने 78 लाख 50 हज़ार रूपये की पुरानी करेंसी के नोट मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़े, वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान बंद हुए हजार व ₹500 के पुराने नोट का जखीरा जनपदीय स्वाट टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पुरानी करेंसी सहित 06 अभियुक्त को क्या गिरफ्तार जिनके कब्जे से 78 लाख 50 हज़ार रूपये प्रतिबंध करेंसी, अवैध असलहा व 06 मोबाइल फोन बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त गढ़ टेलीग्राम एप के माध्यम से आपस में एक दूसरे से संपर्क में रहते थे और इसी अप के माध्यम से ही जनता के लोगों से संपर्क कर उन्हें पुरानी करेंसी के बदले नई करेंसी देने का लालच देकर पुरानी करेंसी प्राप्त करते थे तथा प्राप्त पुरानी करेंसी को अपने कॉन्टैक्टर जो इसी एप के माध्यम से संपर्क में रहता था को भेज देते हैं जिनके बदले में अभियुक्तों को अच्छा खासा कमीशन मिलता था देखे हापुड़ से जाबिर अली की रिपोट 151044786

202509071748136138705.mp4
20250907174836435814250.mp4