Fast newsindiaभीटी (अंबेडकरनगर)। तहसील क्षेत्र के चनहा चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने किया। एमएलसी ने कहा कि प्रदेश शासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की पहल लगातार जारी है। सीडीओ आनंद शुक्ला ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं से समाज में उनके योगदान की स्मृति बनी रहती है और नागरिकों को आदर्श मार्ग मिलता है। अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज को जोड़ने और इतिहास को जीवंत बनाए रखने का कार्य करती है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, एएसपी पश्चिमी, हरेंद्र कुमार, एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा, बीडीओ हरि नारायण, कटेहरी ब्लॉक प्रमुख मौसम वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. राणा वीर सिंह और वरिष्ठ नेता मलखान सिंह मौजूद रहे
अम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दूबे
