फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मशाल जुलूस निकाल विरोध जताया। जिला संयोजक आदित्य मोदनवाल के नेतृत्व में अकबरपुर रोडवेज से मशाल जुलूस निकाला गया, जो पटेल नगर तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक सूर्यांश त्रिपाठी, अंकित सिंह, आलोक मौर्य, संतोष, कुनाल, राघव, शनि सहित बड़ी संख्या में छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
