EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सैदाबाद में सफाई के दौरान सेफ्टी टैंक में गिरे चाचा भतीजा, जहरीली गैस से चाचा भतीजे की हुई दर्दनाक मौत
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    06 Sep 2025 17:19 PM



यूपी प्रयागराज। प्रयागराज के हडिया थाना अंतर्गत सैदाबाद चौकी क्षेत्र में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया आपको बता दे कि हादसे में चाचा भतीजे की जहरीली गैस से मौत हो गई और पूरे परिवार और इलाके में मातम छा गया और वहीं घटना सैदाबाद के निमहरा माता मंदिर के बगल में स्थित एक शौचालय की है जहां पर तीन व्यक्ति 48 वर्षीय धर्मराज यादव 16 वर्षीय विनय यादव और 19 वर्षी सुनील चौहान सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे थे सफाई के दौरान अचानक पैर फिसलने से धर्मराज और विनय टैंक में गिर गए और टैंक में जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए इसी दौरान वहां मौजूद तीसरे व्यक्ति सुनील चौहान ने तत्काल शोर मचाकर लोगों को सूचना दी और वही सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी सैदाबाद ले गए जहां पर डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज एस आर एन के लिए रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण धर्मराज और विनय ने दम तोड़ दिया और वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहरा मच गया और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक धर्मराज यादव और विनय यादव रिश्ते में चाचा भतीजे बताई जा रहे हैं और वही सूचना मिलने पर एसीपी हंडिया मौके पर पहुंचकर बताएं कि यह हादसा घर में बने शौचालय के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हुआ पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। देखे   प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट  151045438

20250906171807866370061.mp4

20250906171818776871768.mp4

20250906171833086347770.mp4

20250906171854307655772.mp4



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail