EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रयागराज के खखईचा गांव में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    06 Sep 2025 09:08 AM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज।  खखईचा में  19 साल की युवती ने तालाब में कूद कर दी जान प्रेमी ने भी खाया जहर आपको बता दे की प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में 19 साल की किरन का शव तैरता मिला और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सराय ममरेज प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि किरन का प्रेम संबंध रघुपुर थाना हडिया निवासी अजीत कुमार से थी और अजीत की बहन की शादी किरन के बड़े पिता के बेटे बलराम से हुई थी और इसी रिश्तेदारी के कारण अजीत का घर आना जाना था और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और एक सितंबर को किरन के घर में तेरहवीं का कार्यक्रम था और इसी दौरान परिजनों ने किरन और अजीत को साथ देख लिया और इससे नाराज होकर परिजनों ने अजीत की जमकर पिटाई की और उसे वहां से भगा दिया और परिवार का दबाव और विरोध इस रिश्ते के लिए बड़ी बाधा बन गया यह सोचकर 2 सितंबर की रात किरन ने अजीत से चैटिंग की लेकिन जब अजीत ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए तो उसने आखिरी मैसेज भेजा और जवाब नहीं मिला तो रात करीब 2:00 बजे वह घर से चुपचाप निकल गई उसके बाद वह लापता हो गई और सुबह किरन के गायब होने पर परिजनों ने अजीत पर दबाव बनाया तो तनाव बढ़ने पर तीन सितंबर को अजीत ने भी जहर खा लिया उसे गंभीर हालत में कल्पना हॉस्पिटल सैदाबाद में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है और किरन के परिवार में पहले से ही दुख का साया था और 10 अगस्त को उसके पिता की ब्लड कैंसर से मौत हो गई थी और  उसके बाद 19 अगस्त को दादा का भी निधन हो गया लगातार दो मौतों से परिवार पहले ही टूट चुका था ऐसे में किरन की  मौत से पूरे परिवार को और गहरे सदमे में डाल दिया है और किरन तीन बहनों में और एक भाई में सबसे बड़ी थी । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट  151045438

 

 

 

2025090608590732853287.mp4

20250906090630336401415.mp4

20250906090705640327505.mp4



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail