उत्तराखंड उधम सिंह नगर,गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू के - नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में 'हिमालय बचाओ अभियान' के अंतर्गत एक संयुक्त शपथ ली गई।। इस अवसर पर पालिका - बोर्ड के सम्मानित - सभासद एवं अधि कारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभासद रमन छाबड़ा, रजत कुमार (अश्वनी), सचिन कुमार गुप्ता, मुकेश चावला, परमजीत सिंह (पम्मा), पार्षद प्रतिनिधि चिंतन - अरोड़ा, सलीम बाबा, मोमिन सिद्दीकी, ॥ इदरीश पाशा, नजीर अली, वृजेश चौध री, संतोष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, प्रशासनिकअधिकारी मुकेश भंडारी, कनिष्ठ अभियंता सोहन लाल, दया जोशी, जयपाल शर्मा, विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक रोहन गुप्ता,अरुण कुमार, अरविंद कुमार, प्रिंस, दीपक ग्रोवर, आकाश कोचर, मनोज पांडेय, सचिन बत्रा, रोहित कम्बोज, ध नपत गुम्बर, उपकार सिंह, अजय कुमार,राजवीर, राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर हिमालय की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक धरोहर कोसुरक्षित रखने की शपथ ली। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस पहल को समय की आवश्यकता बताते हुए सभी को इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।
