यूपी संत कबीर नगर। मेहदावल में आज श्री श्याम सलोना मित्र मण्डल 4 साल से लगातार श्री खाटू श्याम जी सेठ सरकार की अर्जी का दरबार लगाया गया । शीश के दानी की कृपा से नगर पंचायत मेहदावल के नरसिंह गढ़ी मंदिर में दूर दूर से आए भक्तो की भीड़ में महिलाएं, पुरुष ब बच्चों ने मनमोहक गानों पर थिरकते रहे प्रभु की इच्छा से लोगों ने भक्ति से खाटू श्री श्याम जी के साथ शीश के दानी सरकार के नीला घोड़ा लाल लगाम के नारो से गूंज उठा । हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा के साथ लोगो ने भी गानों को गाया आप देख रहे हैं किस तरह लोग मस्ती में झूम रहे हैं। हमारे बीच संदीप दीक्षित कानपुर , आकाश वर्मा मेहदावल , श्रेष्ठ दीक्षित कानपुर, ज्योति पाल ग्वालियर से चल कर आए कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू कर हनुमान चालीसा व आयो सावरियो सरकार खाटू सेठ के गानों को गाया ।इसमें श्याम सलोना मित्र मण्डल मेहदावल के सहयोग में राजू मोदनवाल,मनोज मोदनवाल, नीरज मद्धेशिया , विकास अग्रहरि ,सुशील मद्धेशिया, शिबू चौरसिया,, संतोष मद्धेशिया ,जोगी ,अमृतलाल वर्मा,अमित जायसवाल,सुनील पटवा,हिमांशु मद्धेशिया,अक्षत मेडिकल ,मोनू अग्रहरि , राहुल वर्मा, संजय वर्मा, मनोज ,बैजनाथ मद्धेशिया ,अवध किशोर मद्धेशिया , महेंद्र मोदनवाल , आंसू मद्धेशिया, मनीष जीप स्टैंड, अखिलेश मद्धेशिया, अनिल मद्धेशिया व मेहदावल में आए हुए भक्त गढ़। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870
आए हुए भक्त गढ़।
20250905102855237385575.mp4
20250905103018961261763.mp4