फास्ट न्यूज़ इंडिया. राजस्थान।भरतपुर में स्थित विश्व धरोहर स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) में अब पर्यटक ई-साइकिल की सवारी का आनंद ले सकेंगे। उद्यान प्रबंधन ने भरतपुर विकास प्राधिकरण की मदद से 50 ई-साइकिलें उपलब्ध कराई हैं, जिसमें तीन घंटे की सवारी का किराया 150 रुपए तय किया गया है।
घना उद्यान निदेशक ने बताया कि ई-साइकिलें मुख्य गेट पर बने विशेष स्टैंड से बुक की जा सकेंगी। पर्यटक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या मैनुअल बुकिंग का विकल्प भी रहेगा। मार्च 2025 में 10 ई-साइकिल से शुरुआत हुई थी लेकिन अब पीक सीजन में यह सुविधा पर्यटकों को खास अनुभव देगी। सामान्य साइकिल 100 रुपए और रेंजर साइकिल 125 रुपए में पूरे दिन के लिए मिलेंगी साथ ही 123 ई-रिक्शा भी उपलब्ध रहेंगे।
उद्यान प्रबंधन ने संकेत दिया है कि इस सीजन में प्रवेश शुल्क में करीब 10 प्रतिशत बढ़ोतरी संभव है। ई-साइकिल सुविधा न केवल पर्यटकों की यात्रा को आरामदायक बनाएगी बल्कि प्रदूषण रहित होने के कारण पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक साबित होगी। सर्दियों में प्रवासी पक्षियों को देखने बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं, ऐसे में यह नई पहल उनके लिए बेहद उपयोगी रहेगी।
