फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश जलालपुर (अंबेडकरनगर)। मालीपुर क्षेत्र के उमरबाद रोड स्थित ननिहाल आए सात वर्षीय इरशाद की बुधवार को खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इरशाद फरीदपुर निवासी अयाशा खातून का इकलौता पुत्र था। बीमार पिता को देखने के लिए आयशा अपने परिवार के साथ मालीपुर आई हुई थीं। यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास खेलते समय इरशाद खेत में लगे खुले तार की चपेट में आ गया।परिजन आनन-फानन में उसे सीएससी नगपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। पिता मोहम्मद शाहिद का कहना है कि वह दूध बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं और इरशाद उनके चार बेटियों के बीच इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।बल्ली पर लगा रखा तार
परिवार के लोग आटा चक्की संचालक ने खेत के किनारे बल्ली पर जानबूझ कर तार लगा रखा था और उसपर करंट दौड़ रहा था। थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
