बड़ी खबर उत्तर प्रदेश प्रयागराज से प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत सरायममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में आज एक नाबालिक की लाश घर के बाहर तालाब में उतराई पाई गई जिससे गांव में सनसनी फैल गई। दलित के घर में 20 दिन के अंदर तीन मौत हुई है। नाबालिक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। आप को बता दें कि खखैचा गांव के दलित राजेंद्र प्रसाद भारतीय उम्र 30 वर्ष का बीमारी के कारण 15 दिन पहले मौत हो गई और स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के पिता और घर के मुखिया शिव मूरत उर्फ करिया के बेटे राजेंद्र प्रसाद भारतीय के तेरहवीं के दिन शिव मूरत की मौत हो गई और आज राजेंद्र प्रसाद की बड़ी बेटी किरन की तालाब में उतराई लाश मिली है। 20 दिन के अंदर तीन मौतों से परिवार को झकझोर कर रख दिया है। आज किरन की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिह, थाना प्रभारी सरायममरेज सुनील कुमार मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से निकलवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दादा की तेरहवीं के दिन 1 सितंबर की रात में किरन घर से बाहर गयी थी और लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया और कई दिन खोजने के बाद पता नहीं चला जिसका आज शव गांव के तालाब में बरामद हुआ है। पुलिस हर पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मामले की घटना की सच्चाई खंगाल रही है। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20250904124317293612212.mp4
20250904124601910811386.mp4
20250904124746039432082.mp4
20250904125004244165455.mp4
20250904125327443520772.mp4
20250904125658280402463.mp4
20250904125906552237316.mp4
20250904130135707150687.mp4
20250904130600771262268.mp4
20250904131047676657513.mp4
20250904132817819310533.mp4
20250904133015514504275.mp4