किसानों से लिए गए अतिरिक्त पैसे हुए वापस, पानी की भी कराई व्यवस्था।
शिकायत मिलने पर पहुंचे थे कांग्रेस से शहर जिला अध्यक्ष।
मध्य प्रदेश भिंड। खाद का संकट बना हुआ है, खाद लेने को लेकर पुरानी गल्ला मंडी वितरण केंद्र पर ना सिर्फ धांधली की शिकायत मिल रही थी बल्कि महिला एवं पुरुष किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी और किसानों की आपस में ही धक्का मुक्की भी हुई थी, किसानों का आरोप था की खाद वितरण में काउंटर कम है और रेट से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं, साथ ही पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, सूचना मिलने पर कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया भी पहुंचे थे, उन्होंने न सिर्फ किसानों को शांति बनाए रखने की अपील की, बल्कि अधिकारियों को भी समझाइश दी कि खाद वितरण केंद्र पर सिर्फ दो काउंटर हैं, जिन्हें बढ़ाया जाए, उन्होंने कहा जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता तब तक नहीं हटेंगे, जिसके बाद कृषि उपसंचालक केके पांडे मौके पर पहुंचें और दो काउंटर बड़वाए, किसानों से अतिरिक्त पैसे लिए गए वापस करवाए, साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई, जिसके बाद किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। देखे भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
विजुअल।
वाइट : धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष।
वाइट : केके पांडे कृषि उपसंचालक।

20250904120348366722554.mp4
20250904120359140225528.mp4
20250904120405872215856.mp4
20250904120414044486112.mp4
20250904120437276528283.mp4
20250904120518328513412.mp4