उत्तर प्रदेश मऊ घोसी। आज 3.9.2025 को मझवारा मोड घोसी में सी0ओ0 जितेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, दीवान अमित कुमार यादव, आकाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह ,अमित चौधरी ,अवनीश यादव, सुनील यादव मनोज यादव ,प्रदीप आदि मिलकर बिना हेलमेट ,वाले टू व्हीलर वालों को सुरक्षा की दृष्टि से सुझाव देते हुए कहा की बिना हेलमेट के ना चला करें। एक्सीडेंट होने पर सबसे पहले सर में ही चोट लगती है सर की चोट गंभीर हो सकती है इसलिए हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। फोर व्हीलर वाहन चेकिंग की गई। बिना सीट बेल्ट लगाए ना चलाये एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर भागा और उसका पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। बिना ड्राइवर लाइसेंस को पकड़ा गया। देखे घोसी से कोमल प्रसाद की रिपोर्ट 151172378











