यूपी फर्रुखाबाद,जनपद के मुहल्ला सलावत खा में सिद्ध विनायक कमिटी के आयोजक कर्ता ओमवीर के देखरेख में मूर्ति विसर्जन से एक दिन पूर्व भंडारे का आयोजन किया गया इसमें हजारों कि संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर आयोजक कर्ता ओमवीर, डॉ सुरेन्द्र, रामु राठौर, गोपाल श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, कांमता प्रशाद, अनिकेत, ऋतिक, शुभम सक्सेना आदि मौके पर मौजूद थे l देखे फर्रुखाबाद से मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769
20250904070317536760784.mp4
