यूपी मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस प्रशासन में अनुशासनहीनता और लापरवाही को लेकर एस एस एसपी सतपाल अंतिल ने बड़ा क़दम उठाया है। थाना पाकड़ा के प्रभारी निरीक्षक सहित दस पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही एस एसपी की जीरो टॉलरेंस निती का हिस्सा है। ताकि लापरवाह पुलिस कर्मीं विभाग में ना पनपें इस सख़्त क़दम ने मुरादाबाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। और पुलिस के बीच जवाब देही का संदेश दिया है। बताया यह भी जा रहा कि, अभी और ला परवाह पुलिस कर्मियों पर कप्तान की कार्यवाही जारी रहेगी। निलंबित पुलिस कर्मियों में थाना पाकड़ा प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार, चोकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर, उप निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक तहसील डायल युपी 112, आरक्षी वसंत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल युपी डायल 112, और आरक्षी चालक सोनू सैनी डायल 112, शामिल हैं, इन सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है। देखे मुरादाबाद से निशा रठौर की खास रिपोर्ट 151186364
20250904010814446221063.mp4
