खड़गपुर, 3 सितंबर, 2025: आईआईटी खड़गपुर को सुनील कुमार गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त) के आईआईटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में रणनीति निष्पादन एवं संचालन प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (पश्चिम बंगाल कैडर) के 1987 बैच के एक प्रतिष्ठित अधिकारी, सुनील गुप्ता अपने साथ दशकों का समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व कौशल लेकर आए हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक और बफ़ेलो स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
अपने शानदार करियर में, उन्होंने कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है, जिनमें उपराष्ट्रपति सचिवालय में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के सचिव का पद भी शामिल है। शासन, नीति निष्पादन और संस्थागत रणनीति में उनका अनुभव, उद्योग-अकादमिक सहयोग और नवाचार-संचालित उद्यमिता को बढ़ावा देने के रिसर्च पार्क के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर, आईआईटी खड़गपुर के निदेशक, प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "हमें आईआईटी खड़गपुर परिवार में सुनील कुमार गुप्ता का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनकी विशेषज्ञता हमारे रिसर्च पार्क की रणनीतिक पहलों को गति प्रदान करेगी, जिससे उद्योग और समाज के साथ हमारा जुड़ाव और गहरा होगा।"
कोलकाता स्थित रिसर्च पार्क फाउंडेशन का लक्ष्य भारत में नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यम विकास के एक अग्रणी केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाना है और सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व से इस मिशन को नई गति मिलने की उम्मीद है।
