देवरिया । उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाल ही में निर्वाचित हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष जमालुद्दीन खान और क्षेत्रीय मंत्री प्रभु यादव के देवरिया आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों से पूरे संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। संगठन के उद्देश्यों और कर्मचारियों के हितों को मजबूत करने में उनका योगदान अहम होगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री रमाकांत यादव, अजय मिश्रा, अजीत सिंह, अनिल सिंह, महेंद्र यादव, जितेंद्र गॉड, उदयभान, मुकेश, उमेश चंद्र उपाध्याय, यशवंत, नागेंद्र और देवेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और संगठन के उद्देश्यों को लेकर अपने विचार साझा किए।
समारोह में उपस्थित लोगों ने भरोसा जताया कि नए नेतृत्व के आने से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन की गतिविधियों में तेजी आएगी। साथ ही सभी ने संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प भी लिया। रिपोट - राकेश श्रीवास्तव 151131275
