फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । अमांपुर कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बार-बार मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव के साथ ही रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। आए दिन बारिश के बाद धूप एवं धूप के बाद बारिश होने से बीमारियां पांव पसार रही हैं। इसके साथ ही मच्छरों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। बुधवार की सुबह तेज धूप निकालने के बाद दोपहर में अचानक काली घटाएं छाए रहने के बाद लगभग 15 मिनट तक हुई बारिश के बाद फिर से तेज धूप निकल आई। जिसके चलते तेज लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिससे प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की कतार लग रही है। बुधवार को प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही बुखार के मरीजों की कतार लग गई। ओपीडी बंद होने तक 230 मरीज मरीज अस्पताल पहुंचे। बुखार पीड़ित मरीजों में काफी संख्या में मरीजों में मलेरिया, टाइफाइड, बुखार के लक्षण के मरीज पहुंचे। इन मरीजों की रक्त की जांच कराई गई। वहीं चिकित्सक मरीजों को मौसम के हिसाब से ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 230 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही। सुबह 10 बजे से धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई। 2 बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही पर्चा बनवाने वालों की अच्छी खासी लाइन लग गई। इसी तरह ओपीडी, जांच लैब और दवा वितरण काउंटर पर भी मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों की लाइन लगी रही। गर्मी की वजह से बदलते मौसम का मिजाज और दिन में तेज धूप और रात में मच्छरों की वजह से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिन्हे दवाओं के साथ-साथ बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ संदीप राजपूत ने बताया कि मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बादल छा रहे है। इस समय बुखार भी फैल रहा है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। खान-पान एवं साफ-सफाई का ध्यान रखें। फिजिशियन डाॅ गौरव तोमर व डाॅ सजय यादव ने बताया कि बच्चों में पांच से दस वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। यह खासी, जुकाम, वायरल बुखार, दस्त, सर्दी, से पीड़ित थे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
