यूपी मेहदावल जिला संतकबीरनगर नगर पंचायत मेहदावल में आज दिनांक 3.9.2025 दिन बुधवार को श्याम सलोना मित्र मण्डल श्री खाटू श्याम का निशान यात्रा ग्यारस को एकादशी के दिन निकाला गया एकादशी के दिन खाटू श्याम का अनोखा दृश्य देखने को मिलता है लोग नाचते गाते हुए नजर आए हुए । निशान यात्रा में महिलाएं , बच्चे, पुरुष में ख़ुशी का माहौल बना रहा इसमें बाहर से व मेहदावल नगर पंचायत से महिलाएं व पुरुष बच्चे हिस्सा लिया आप देख रहे हैं किस तरह से आम जनता महिला पुरुष बच्चे खाटू श्याम के निशान यात्रा मैं सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम की नगर पंचायत मेहदावल व दूर दूर से आए हुए सम्मानित व्यक्ति जैसे राजू मोदनवाल-मनोज मोदनवाल- नीरज मद्धेशिया- विकास अग्रहरि-सुशील मद्धेशिया- शिबू चौरसिय-रवि वर्मा- संतोष मद्धेशिया- जोगी- अमृतलाल वर्मा-अमित जायसवाल-सुनील पटवा, राहुल वर्मा-हिमांशु मद्धेशिया-अक्षत मेडिकल-मोनू अग्रहरि,मनोज आदि-बैजनाथ मद्धेशिया-अवध किशोर मद्धेशिया,महेंद्र मोदनवाल,आंसू मद्धेशिया- मनीष जीप स्टैंड-अखिलेश मद्धेशिया-अनिल मद्धेशिया-हरीश मद्धेशिया-आरुष सिंह-कन्हैया जायसवाल-यश मद्धेशिया-साथा,साहू कंप्यूटर-लक्ष्मी कांत वर्मा से जनता को बहुत खुशी हुई । देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870

20250903111321389523153.mp4
