यूपी, गोरखपुर l राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर क्षेत्र के कोनी जीरो प्वाईंट मोड की सडक टूट कर गड्डे मे तब्दील हो गई, इससे सडक पर चलने वाले कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकता है l एन एच एआई का यह मोड काफी संवेदनशील है l जिसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है l राष्ट्रीय राजमार्ग 28 कुशीनगर -गोरखपुर- लखनऊ मार्ग मोड पर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है l कुछ माह पहले गिट्टी और बालू से इसकी मरम्मत की गई थी l सड़क कुछ ही समय में उखडकर गड्ढे में तब्दील हो गए l कुशीनगर -गोरखपुर- लखनऊ मार्ग काफी व्यस्त मार्ग (मोड )है l इस मोड़ पर सड़क गड्ढे मे तब्दील होने के कारण छोटे बड़े वाहन के आगमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है l रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
