फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l मोहनपुरा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में पूरे सप्ताह मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। बुधवार को तेज हवाओं के चलने एवं भारी बारिश तथा मेघगर्जन की भी संभावना है। कृषि एवं मौसम विज्ञान केंद्र मोहनपुरा के वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में 7 सितंबर तक स्थानीय स्तर पर बादलों के छाए रहने एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। किसानों को सलाह दी जाती है कि आसमान साफ होने तक सिंचाई का कार्य पूर्ण स्थगित रखें एवं रोगनाशी व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर निराई गुड़ाई करें। खेतों में हुए अतिरिक्त जलभराव की निकासी का प्रबंध करें। बरसात में पशुओं के शरीर पर जूं एवं परजीवी पनप सकते हैं lइसलिए उनकी रोकथाम के लिए पशु बाड़े में चूने का छिड़काव कर दें। पशुओं को तालाब अथवा बरसात का रुका हुआ पानी न पीने दें। वर्षा के दौरान उन्हें खुले स्थान अथवा पेड़ की नीचे न बांधे। दिन के समय छायादार स्थान पर एवं रात्रि में आसमान साफ होने पर ही खुले में बांधे। पशुओं के पेट में कीड़ों की रोकथाम हेतु यह सर्वोत्तम समय है। अतः पशु चिकित्सक की सलाह लेकर कृमिनाशक खिलाएं। किसी भी सहायता एवं जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा कासगंज में संपर्क कर सकते हैं।
---------------------------------------
आगामी पांच दिनों में मौसम पूर्वानुमान के आंकड़े
दिन - दिनांक - वर्षा - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान
बुधवार - 03.09.25 - 20 मिमी - 28 डिग्री सेल्सियस - 25 डिग्री सेल्सियस
गुरुवार - 04.09.25 - 11 मिमी - 30 डिग्री सेल्सियस - 25 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार - 05.09.25 - 11 मिमी - 32 डिग्री सेल्सियस - 26 डिग्री सेल्सियस
शनिवार - 06.09.25 - 13 मिमी - 32 डिग्री सेल्सियस - 26 डिग्री सेल्सियस
रविवार - 07.09.25 - 10 मिमी - 33 डिग्री सेल्सियस - 27 डिग्री सेल्सियस
---------------------------------------
वर्जन -
आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। किसान खेतों में हुए जलभराव की समुचित निकासी का प्रबंध करें। साथ ही इन दिनों पशुओं में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है अतः पशुपालक अपने पशुओं का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार के रोगग्रस्त होने की स्थिति में तत्काल पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
- डॉ बृज विकास सिंह, पशुपालन वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा कासगंज
रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
