यूपी संत कबीर नगर। मेहदावल जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत एकदिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स (श्री अन्न) मेला/प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर एवं ज्ञान-विज्ञान की देवी माता सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर श्रध्देय ब्रह्मचारी जी और स्मृतिशेष छेदी सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से पूर्व महामंत्री भाजपा श्री राजेश सिंह जी,संस्थान के प्रबंधक श्री जय सिंह जी,कृषि विभाग के आलाधिकारी गण, श्री विजय सिंह जी,मण्डल अध्यक्ष मेंहदावल पूर्वी श्री इन्द्रसेन सिंह जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री महीप निषाद जी,श्री दीपक शुक्ल जी सहित भारी संख्या में कृषक बन्धु और समूह की बहनें उपस्थित रहीं। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोर्ट 151109870


20250902161355253868576.mp4
20250902161833915222124.mp4
