फास्ट न्यूज इंडिया यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी पलिया। रेलवे स्टेशन बन्द होने पर कई संगठन आए बचाने मीटर गेज से ब्रॉड गेज में मैलानी–पलिया–बहराइच रेल खंड को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर नियमित ट्रेन संचालन शुरू कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को कई सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा एव समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी पलिया के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समाजसेवी आलोक मिश्रा ने कहा कि रेल लाइन के बंद होने से क्षेत्रीय जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुँचाने में परेशानी होती है, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि अमान परिवर्तन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए इस रेलखंड पर नियमित ट्रेन संचालन तत्काल प्रारम्भ कराया जाए। क्षेत्रीय नागरिकों ने आशा जताई है कि केंद्र सरकार उनकी इस महत्वपूर्ण मांग पर शीघ्र ठोस कदम उठाएगी। इसके संबंध में गांव-गांव जाकर प्रचार करने की जरूरत है। क्षेत्र को बड़ी लाइन से जोड़ने के लिए आंदोलन करें, जिससे अधिकारियों के आंख-कान खुल सकें। ऐपवा की आरती राय, अजय तिवारी, अमरीक सिंह, लल्लन गोंड कमरूद्दीन, रामकिशुन आदि ने भी संबोधित किया। साथ ही प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। सभा में सियाराम यादव, राजू कश्यप, शुभम यादव, रामदयाल वर्मा, रामजीत प्रसाद, महमूद निर्भय आदि मौजूद रहे। रिपोट - सर्वेश कुमार 151144208
