शाहाबाद कोतवाली मामला सामने आ रहा है जहां शहर कोतवाली के अंदर युवक की मौत हो गई परिजनों का कहना है कि में युवक को जब लगभग 6 बजे खाना देने गए थे जब युवक सही था कुछ समय बाद परिजनों का कहना है कि आपके युवक की तबियत खराब है परिजन जब वहां पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, तीन घंटे जाम, कई पुलिसकर्मी निलंबित
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा के दौरान अहमद नगर निवासी युवक रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो गुस्साए परिजन व क्षेत्रवासी शव को लेकर सीधे कोतवाली पहुंचे और गेट पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
धीरे-धीरे थाने के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई और आक्रोशित लोगों ने हरदोई–शाहजहांपुर मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
परिजनों की मांग और प्रशासन का आश्वासन
प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना था कि जब तक जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देंगे, तब तक शव को वहां से नहीं हटाया जाएगा। घंटों चले हंगामे और सड़क जाम के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी द्वारा परिजनों को लिखित आश्वासन दिया गया कि मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद ही परिजनों ने शव को थाने से उठाया और अपने गांव ले गए।
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
घटना के बाद जिम्मेदारी तय करते हुए तत्कालीन कोतवाली प्रभारी शिवगोपाल यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जनप्रतिनिधियों और नेताओं की मौजूदगी
इस घटनाक्रम के दौरान शाहाबाद ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा लगातार परिजनों के साथ खड़े दिखाई दिए और उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
मंत्री राजनी तिवारी का आश्वासन
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री राजनी तिवारी भी मौके पर पहुंचीं और शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मामला मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगा। रिपोट - विनीत कुमार गुप्ता 151186961
