यूपी संत कबीर नगर। मेहदावल में पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व का सोमवार को समापन हो गया भक्तो ने विधि विधान से हवन पूजन के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। विसर्जन यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य मंत्री योगी की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही भक्तों ने .गढ़पति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना, के जयकारों के साथ नृत्य किया। पूरा नगर पंचायत क्षेत्र गणेश भगवान के जयकारों से गूंज उठा। गढपति सेवा कमेटी समिति द्वारा स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस नगर के अंजाहिया बाज।र, उत्तर पट्टी, पश्चिम टोला, रोडवेज तिराह।, चौक बाजार मार्गो से गुजरा । भक्तों ने प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा की। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870

20250901222133177107407.mp4
202509012227055172865.mp4
20250901223021676878027.mp4
