EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सपा कार्यालय में बी.पी. मंडल की मनी जयंती, जिला मुख्यालय पर सपा का हल्लाबोल
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    01 Sep 2025 20:44 PM



वाराणसी। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बी पी मण्डल) की जयंती सोमवार को मनायी गयी। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में इनके सामाजिक व राजनैतिक योगदान पर चर्चा करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें पिछड़ों का मसीहा बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता कार्यालय परिसर से जुलूस की शक्ल में वाराणसी में लगातार हो रही हत्याएं एवं बढ़ाते हुए अपराध के खिलाफ जिला मुख्यालय की ओर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कूच किया। जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सपाइयों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई उसके बाद सपाई जिला मुख्यालय गेट के सामने जमीन पर बैठकर धरना देने लगे।

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बताया कि बिहार सहित पूरे देश में मतदाता सूची से पीडीए समाज के लोगों का नाम गायब किया जा रहा है। बिहार में 65 लाख लोगों का नाम एस आई आर के नाम पर मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पिछले चुनाव में पार्टी के जीवित 18000 मतदाताओं के नाम काट दिए गए। पार्टी ने सभी 18000 जीवित मतदाताओं के शपथ पत्र चुनाव आयोग को सौंपा लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की इसी संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम थर्ड को दिया गया।

इसी क्रम में वाराणसी जिले में हो रही लगातार हत्याओं और अपराधों के खिलाफ एक ज्ञापन पत्र पुलिस आयुक्त के प्रतिनिधि एसीपी कैंट को दिया गया है जिसमें विगत 20 जुलाई को चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर ग्राम निवासी कुणाल गौड़ को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाकर मार दिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा क्षेत्रीय विधायक के दबाव में मामले में लीपा पोती की जा रही है। सारनाथ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कालोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैतपुरा थाना क्षेत्र में शैलपुत्री मंदिर के पास सूरज सोनकर को राड व पत्थर से कुच कर मार दिया गया। ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर में शिक्षक डाक्टर प्रवीण झा को राड और डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिस तरह से वाराणसी में लगातार हत्याएं हो रही है इससे यह प्रतीत होता है कि अपराधियों के अंदर कानून का भय समाप्त हो चुका है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश में जीरो टालरेंस की बात करते हैं।

समाजवादी अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री व्यास जी गौड़ ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चाहे किसी पर हमला करे, जमीन कब्जा करे, अपराध करें या भ्रष्टाचार करें उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनके घरों पर बुल्डोजर नहीं चलेगा। सिर्फ पीडीए समाज के लोगों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। यह भाजपा का चरित्र है। पीडीए नारे के साथ जनता को जोड़ना है। भाजपा की अन्यायी, भ्रष्टाचारी सत्ता को उखाड़ फेंकना है।

जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि आज पूरे देश ने स्वीकार कर लिया है कि भाजपा वोट चोरी करती है। वोट की डकैती करती है। अब पार्टियों और कार्यकर्ताओं का काम बहुत बढ़ गया है। वोट बनवाना, वोट जोड़वाना, फिर चुनाव में वोट पड़वाना और वोट गिनवाना। जनता को हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ पर और ज्यादा काम करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा रीबू श्रीवास्तव, आनंद मोहन गुड्डू, उमेश प्रधान, संजय मिश्रा, सुनील सोनकर, शशी यादव, अखिलेश यादव, ओ पी पटेल, राहुल यादव, जितेंद्र पटेल, आयुष यादव, विद्या भारती, बाबूलाल यादव, संगीता पटेल, रामकुमार यादव, जिशान अंसारी, आनंद यादव, डी के मौर्या, इस्माइल खान गुड्डू, शिवप्रसाद गौतम, राजेंद्र प्रसाद, विनोद भास्कर गौड़, रामसिंह भारद्वाज, धर्मवीर पटेल, सुनील यादव, सन्नी सोनकर, करीमुल्ला अंसारी, जवाहर लाल, नन्दलाल कन्नौजिया, मनोज यादव, सोनू सोनकर, शुभम यादव, रीना यादव, अनूप नट, मो. रफीक व दिनेश गायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Hero Image

 



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail