EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दुकानदार पर हमले की गुत्थी सुलझी – सेवर पुलिस की दबिश में आया आरोपी
  • 151186544 - AKASH SHARMA 0 0
    01 Sep 2025 19:42 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर जिले के सेवर क्षेत्र में कुछ महीने पहले बॉसी बस स्टैंड पर दुकानदार के साथ धारदार हथियारों व सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में फरार चल रहे 15,000₹ इनामी विजय मीणा (21) पुत्र बदनसिंह मीणा निवासी बांसी, सेवर को गिरफ्तार किया गया है।सीओ ग्रामीण आकांशा चौधरी के अनुसार 17 जुलाई 2025 को विजय मीणा व उसके साथियों ने पूर्व दर्ज मुकदमे में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए दुकानदार पर चाकू व सरियों से हमला किया था। विजय मीणा सोशल मीडिया पर विभिन्न वीडियो अपलोड कर अपना वर्चस्व दिखाने और युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा था।सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपी विजय मीणा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और करीब दो घंटे तक पीछा करने के बाद जाट मडौली बांध पर बने एक कमरे में पकड़ा गया तथा छत से कूदने पर उसे चोटें आ गई जिसके बाद उसे आरबीएम अस्पताल में इलाज कराया गया था। आकाश शर्मा 151186544



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail