बीरबलपुर सोसाइटी पर किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण किया धरना प्रदर्शन
गाजीपुर । जहां मरदह ब्लॉक क्षेत्र के बीरबलपुर गांव में पिछले सप्ताह सोमवार को दलालो की नेतृत्व में कुछ लोगों को खाद्य वितरण किया गया । जबकि क्षेत्र के सम्मानित किसान पहुंचे तो वहां मौजूद सचिव जहीर अहमद ने बायोमेट्रिक मशीन खराब होने का हवाला देते हुए, फरार हो गए थे । किसानों ने इस मामले की जानकारी समिति के अध्यक्ष (प्रतिनिधि) बृजेश सिंह को दिया तो तुंरत खाद गोदाम पर आकर कार्यालय पर ताला बंद किया । और अध्यक्ष ने (सचिव) जहीर अहमद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिले के कृषि विभाग अधिकारी उमेश कुमार सहित (एआर) विपिन सिंह से मामले की जानकारी देते हुए , उनको सस्पेंड करने तथा किसानों की समस्याओं को दूर कराने का निवेदन किया । जबकि किसानों ने बताया कि यहां का सचिव जहीर अहमद ने यूरिया को ब्लैक में बेचने है । तत्पश्चात मामले की जानकारी मारदह ब्लॉक के एडियो कोऑपरेटिव विद्याप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव जहीर अहमद के खिलाफ शिकायत किया गया । वही किसानो की गंभीर समस्याओं को एडियो कोऑपरेटिव ने नजर अंदाज करते हुए, मामले को हाइलाइट नहीं करने का निवेदन किया । जबकि नाराज किसानों ने खाद नहीं मिलने पर जिले पर धरना प्रदर्शन करने के लिए चेतावनी भी दिया । लेकिन आज फिर दिन सोमवार को किसानों द्वारा सरकारी समिति बीरबलपुर में धरना प्रदर्शन कर सचिव के खिलाफ मुरादाबाद का नारा लगाया । जबकि कुछ किसानों ने गाजीपुर जिलाधिकारी को टेलीफोन के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को बताया कि सचिव जहीर अहमद को सस्पेंड करते हुए खाद्य वितरण करने का निवेदन किया । ऐसे में देखा जाए की अब सक्षम अधिकारियों द्वारा सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई की जाती है या फिर समिति के कुछ तथा कथित दलालों के दबाव पर सचिव के उपर कार्रवाई नहीं हो पाती है । इस देखना है कि किसान परेशान होते हैं या उनकी समस्याओं का समाधान कर खाद वितरण किया जाता है। और बीरबलपुर खाद गोदाम दलालों से मुक्त हो पता है या नहीं । रिपोर्ट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
