प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-273/25 धारा-109/352/351(2) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित 02 अभियुक्त 1. संदीप कुमार उर्फ राजा पुत्र ज्ञानचन्द यादव निवासी इस्माइलपुर तालुके अब्दालपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 2. सुरेन्द्र कुमार उर्फ ननके पुत्र राम अधार निवासी जगदीशपुर (दयालपुर) थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-01 सितम्बर 2025 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पदमपुर के पास से 02 कारतूस .32 बोर व 01 खोखा कारतूस .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । और वही उल्लेखनीय है कि दिनांक 30 अगस्त 2025 को उक्त दोनों अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ राजा व सुरेन्द्र कुमार उर्फ ननके उपरोक्त द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इस्माइलपुर स्थित पान की दुकान पर पहुँचकर मुकदमा वादी से वाद-विवाद करते हुये जान से मारने की नियत से फायर किया गया था, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-273/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । और वही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1. उ0नि0 अभयचन्द, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 2. उ0नि0 संजय राय, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 शारदा प्रसाद यादव, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।4. हे0का0 सुशील राय, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438
