फास्ट न्यूज इंडिया यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी। पलिया को बड़ी रेल लाइन से जोड़ने के आंदोलन के संबंध में पलिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सभा का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन व भाकपा माले एव राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा के नेतृत्व में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता कृष्णा अधिकारी ने कहा, जंगल का हवाला देकर तराई क्षेत्र पलिया से रेल लाइन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां हवाई जहाज का प्रलोभन देकर रेलवे लाइन को छीनने का कार्य किया जा रहा है। इसके संबंध में गांव-गांव जाकर प्रचार करने की जरूरत है। क्षेत्र को बड़ी लाइन से जोड़ने के लिए आंदोलन करें, जिससे अधिकारियों के आंख-कान खुल सकें। ऐपवा की आरती राय, अजय तिवारी, अमरीक सिंह, लल्लन गोंड, कमरूद्दीन, रामकिशुन आदि ने भी संबोधित किया। साथ ही 20 सितंबर को प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। सभा में सियाराम यादव, राजू कश्यप, शुभम यादव, रामदयाल वर्मा, रामजीत प्रसाद, महमूद निर्भय आदि मौजूद रहे। रिपोट - सर्वेश कुमार 151144208
