EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ड्रोन पायलट एवं सुरक्षा सैनिक भर्ती का लगा तीसरा कैंप
  • 151161313 - SHIVAM KUMAR GOSWAMI 200 4000
    01 Sep 2025 17:30 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा । जिला मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजन विकास खण्ड में किया जाना है जिसमें जी.डी.एक्स सिक्योरिटी ग्रुप नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 एवं स्किल इंडिया के तहत 120 सुरक्षा जवान एवं 20 सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती हेतु जी.डी.एक्स सिक्योरिटी में रिक्वायरमेंट है। दिनांक 01 सितम्बर 2025 को विकासखंड जसवंत नगर में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया प्रकार से अभी तक 04 विकास खंडो से 34 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका हैं अगला भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार से है 02 सितम्बर 2025 विकास खण्ड सैफई, 03 सितम्बर 2025 विकास खण्ड चकरनगर, 04 सितम्बर 2025 विकास खण्ड महेवा, 05 सितम्बर 2025 विकास खण्ड भरथना सलेक्शन के बाद 250/-- रजिस्ट्रेशन फार्म फीस के साथ दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर विकास खण्ड में उपस्थित होना होगा।

15 दिन की ट्रेनिंग का चार्ज 9200/- परीचौक नोएडा में देने के बाद एक जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी पीटी ड्रेस, दो जोड़ी जूते, केप, बेल्ट, टाई, आई कार्ड, 15 दिन का रहना खाना और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ तुरंत पोस्टिंग दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता-10वीं पास, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलोग्राम एवं शारीरिक फिट। डयूटी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, कानपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में दी जायगी। वेतन (8 घंटे का) 15,000/- 26 दिन वेतन (12 घंटे का) 19000/- 30 दिन रियायती दरों पर आवास एवं मैस की सुविधा मिलती हैं सुविधाएं-पी.एफ, ग्रेज्युटी, बोनस मेडिकल, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन की सुविधा 10 वर्ष नौकरी करने के पश्चात् वेतन का 30 प्रतिशत पेंशन दिया जायेगा। नौकरी के दौरान रिटायरमेंट की उम्र सीमा 58 वर्ष तक होती है रियायती दरों पर रहने और खाने कि सुविधा उपलब्ध रहती है। प्रत्येक वर्ष वेतन में वृद्धि की जाती है वेतन में वृद्धि 8 से 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष की जायेगी। ग्रेच्युटी 5 साल नौकरी करने के पश्चात् नौकरी छोड़ने पर दिया जायेगा। पी.एफ. की सुविधा में आपकी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत काटा जायेगा और उतना ही पैसा आपकी पी.एफ. खाते में जमा किया जायेगा पी.एफ. का पैसा आप 90 प्रतिशत तक कभी भी निकाल सकते हैं। ई.एस.आई.सी. द्वारा निशुल्क इलाज करने की सुविधा दी जायेगी जिसमें आपके माता-पिता पत्नी बच्चे एवं बहन और भाई को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर - 9667989993 पर संपर्क करें । रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail