फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा मैं 31 अगस्त, 2025- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, गौशाला, पी0एम0 सूर्य घर, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सांसद निधि आदि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन राशन की दुकानों का कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत अन्नपूर्णा भवन बनवाए जाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि ए0डी0ओ0 पंचायत की ग्राम पंचायतों पर साफ-सफाई कराने एवं दूषित पानी को नालियो द्वारा नजदीकी तालाबों में ले जाने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले एवं सड़के ठीक कराई जाएं, जिससे बच्चों को स्कूल जाते समय गंदे पानी व नालों से होकर न गुजरना पड़े। उन्होंने बी0डी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों व ब्लॉकों मे स्वच्छता के साथ ही डिजिटल लाइब्रेबी बनाई जाएं। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में साफ-सफाई कराई जाए एवं हरे चारे की नियमित/स्थायी व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में चारा काटने की मशीन अवश्य होनी चाहिए साथ ही बताया कि छुट्टा गौवंश को पकड़कर नजदीकी गौशालाओं में भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित गौवंशो का समय से उपचार किया जाए साथ ही बताया कि सभी गौशालाओं में स्वच्छ पानी एवं हरे चारे व छाया आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में ग्राम पंचायत चिन्हित किए जाएं एवं वहां के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वर्मी कम्पोस्ट का कार्य चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थलों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद निधि के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं।
उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
