फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति रजिस्टर्ड भरथना में 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को सायं 4:30 बजे एक आवश्यक बैठक आहुति की गई, स्थानः मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) भरथना एवं बैठक के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया, संस्थापक स्वर्गीय लाला लक्ष्मी नारायण पोरवाल, अध्यक्ष डॉक्टर राजनारायन यादव, मंत्री मदन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा (अध्यापक), निरीक्षक राम प्रकाश पाल, सहयोगी मनोज पोरवाल पूर्व अध्यक्ष, संरक्षकगण एवं पूर्व अध्यक्षगण महेंद्र सिंह पाल उर्फ (भूरे )पूर्व सभासद पुराना भरथना, राजेंद्र दीक्षित (पप्पू सराफा ), आशुतोष दीक्षित जिला अध्यक्ष इटावा जिला कांग्रेस कमेटी अनुराग कर्ण जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, उदयवीर सिंह ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर कमेटी के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के चुनिंदा नेता शैलेंद्र गोस्वामी समाजसेवी, बृजेश शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, बंटी यादव, हरिओम यादव, राजन सिंह चौहान एवं कई सहयोगी लोग मौजूद रहे । रिपोट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
