फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान डीग जिले में कुम्हेर क्षेत्र के सिकरोरी गांव में 3 मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मचने तथा कई लोगों के घायल होने का मामला सामने आय है। प्राप्त जानकारी अनुसार पहले मामले में बिजली गिरने से कुंजबिहारी की पत्नी तारा (46) के पैरों पर छत की पट्टियां टूटकर गिरने पर फ्रैक्चर होने से वह घायल हो गई जबकि उनका बेटा रोहित (17) भी मामूली चोटिल हो गया। दूसरे मामले में बलदेव (42) के घर में बिजली गिरने से छत के मलबे के खाली खाट पर गिरने से उनक बेटा संजय (22) को मामूली घायल हो गया। तीसी मामले में देवकी नंदन के घर पर बिजली गिरने से किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन उनके घर का काफी सामान जल गया। आकाश शर्मा 151186544
