फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी, गोरखपुर, कुसम्ही बाजार l क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के जिला पचांयत सदस्य सुनील यादव का बृहस्पतिवार को निधन हो गया l वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे l वार्ड नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य व व्यवहार से काफी मिलनसार सुनील यादव क्षेत्र के रक्षवापर के निवासी थे l वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के बाद शहर के निजी अस्पताल इलाज चल रहा था l बृहस्पतिवार की देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया l वे अपने पीछे लडके और लडकी भरा पूरा परिवार छोड़ गऐ l उनके निधन पर क्षेत्र मे शोक की लहर हो गयी है l रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
