फास्ट न्यूज इंडिया पनवाड़, क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिशनखेड़ी के बागोद गांव का मामला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण मकान धराशायी हो गया इसके लिए लोगों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। बागोद निवासी देवकरण गुजर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते मिट्टी से बने कच्चे मकानों की दीवारें खोखली हो गई जिसकी वजह मकान धराशायी हो गया
बागोद पनवाड़ से रामराज नागर की रिपोर्ट 151118495
