फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिरली में 27 अगस्त को तेज बारिश होने के कारण चंदन लोधी पुत्र मुकेश जगत राम लोधी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें उनके गेहूं 10-15 क्विंटल 4-5 क्विंटल मूंगफली और राशन का समान से लेकर अन्य सामग्री भी उसी में दब गया लगभग उनका 2-3 लाख तक का नुकसान हों गया है उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है आकाश लोधी 151187535

