EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

लाेग पूछ रहे थप्पड़ क्यों नहीं मारा? पवन सिंह की घटिया हरकत पर अंजलि ने तोड़ी चुप्पी; बताया यह सच
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    30 Aug 2025 13:24 PM



Bhojpuri actress anjali raghav slams pawan singh for inappropriately touching her

हाल ही में एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर गलत तरीक से छू रहे थे। इस पर नेटिजंस ने अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। अब इस मामले पर अभिनेत्री अंजलि राघव ने एक वीडियो शेयर कर इस कृत्य की निंदा की है।

 
मैंने थप्पड़ क्यों नहीं मारा?
शनिवार को अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर स्टेज पर पवन सिंह द्वारा गलत तरीके से छूने पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने मंच पर बिना सहमति से उन्हें छूने के लिए पवन सिंह की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘मैं दो दिनों से बहुत परेशान हूं। मुझे मैसेज आ रहे हैं, जो लखनऊ वाला हादसा हुआ उसे लेकर। उसमें लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कुछ क्यों नहीं बोला, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा। साथ ही कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं, कुछ मीम्स पर लिख रहे हैं, 'ये तो 'हंस रही थी, मजा ले रही थी।' क्या पब्लिक में मुझे टच करके जाने से मुझे खुशी होगी?’
 

एक्ट्रेस ने पूरी घटना बताई
अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब वह लखनऊ में मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं, तो पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ अटका हुआ है। उन्हें एहसास हुआ कि उनकी साड़ी नई थी और नीचे का टैग दिख रहा होगा और उन्होंने सोचा कि ब्लाउज का टैग भी लटक रहा होगा। उन्होंने यह सोचकर हंस दिया कि अगर टैग दिख रहा है, तो बाद में जब वह दर्शकों को संबोधित करेंगी, तो उसे ठीक किया जा सकता है। इसलिए वह मुस्कुराईं और अपनी बात जारी रखी। एक्ट्रेस ने बताया, 'उन्हें वापस कहा कि कुछ लगा है, तो मुझे लगा शायद कुछ लगा है इसलिए ये बोल रहे। जब बाद में मैंने अपनी टीम के सदस्य से पूछा कि कुछ लगा है, उन्हें वापस कहा कि कुछ भी नहीं लगा था। तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं?' अभिनेत्री ने आगे बताया कि लखनऊ शो में सारे फैंस पवन सिंह के थे, इसलिए वो कुछ नहीं बोल पाई। 

यूजर्स ने की थी आलोचना
पवन सिंह का वीडियो देखकर यूजर्स ने रिएक्शन उनकी बहुत बुराई की थी। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोग समाज के लिए बहुत खतरनाक होते हैं।’ एक और यूजर कमेंट करता है, ‘ये कैमरे के सामने एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते।'

 


Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail