आपको अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ तो याद ही होगी। वह गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक थी। अब ‘वश’ का अगला पार्ट आया है ‘वश विवश लेवल 2’। फिल्म के निर्माताओं ने ‘शैतान’ को मिली सफलता देखते हुए इस फिल्म को हिंदी में भी डब करके रिलीज किया है। अब क्या आगे जाकर इसी कहानी पर ‘शैतान 2’ बनेगी ? खैर यह तो अजय देवगन ही जानें, लेकिन आप जानिए कैसी है ‘वश विवश लेवल 2’।