EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हंडिया पी.जी. कॉलेज में मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    29 Aug 2025 15:56 PM



प्रयागराज के हंडिया पी.जी. कॉलेज, हंडिया में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह द्वारा किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवन, खेल प्रतिभा और खेलों के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से विचार व्यक्त किए।और कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने खेलों के महत्व और खेलभावना के विकास पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया। और शतरंज और खो-खो प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अनुशासन एवं खेलभावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में अरविंद सिंह, अजय यादव और तनु पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन कर अन्य प्रतिभागियों को प्रेरित किया। और आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. शिवम वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर वर्मा, आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. शिवानंद सिंह, डॉ. रतनंजय सिंह, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुनील त्रिपाठी तथा डॉ. धर्मेंद्र भारतीय की विशेष उपस्थिति रही। और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों में खेलों के प्रति जागरूकता और सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।और आगामी कार्यक्रम 30 अगस्त 2025: 100 मीटर दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता 31 अगस्त 2025 को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा । रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail