यूपी प्रयागराज। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया, प्रयागराज में आज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शतरंज और खो-खो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए खेल भावना के विकास पर बल दिया।
कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. शिवम वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर वर्मा, आईक्यूएसी (IQAC) सेल प्रमुख डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, तथा डॉ. धर्मेंद्र भारतीय की विशेष उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह, अनुशासन और खेलभावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। यह आयोजन महाविद्यालय में खेलों के प्रति छात्रों में रुचि और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट 151045438

20250829132558967224867.mp4
20250829132604462518872.mp4