EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आंखों को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं ये मेकअप प्रोडक्ट, इस्तेमाल के समय सावधानी बरतना है जरूरी
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 5821 5821
    29 Aug 2025 10:21 AM



eye makeup precautions tips during using makeup in hindi

आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाओं से लेकर पुरुष भी अब आई मेकअप का इस्तेमाल करते है। इसकी वजह से आंखों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। पर, क्या आप जानते हैं कि आई मेकअप में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रोडक्ट्स जैसे काजल, मस्कारा, आईलाइनर और आईशैडो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासतौर पर ऐसा तब होता है, इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए। यदि आपको भी आईमेकअप करने का शौक है तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि आई मेकअप के इस्तेमाल से आपकी आंखों में क्या दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा हम आपको ये भी जानकारी देंगे कि आई मेकअप के समय आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
काजल के साइड इफेक्ट
काजल को हमेशा आंखों की वाटर लाइन पर लगाया जाता है, इसलिए इससे आंखों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। वाटर लाइन पर काजल लगाने की वजह से कई बार ये आंखों के अंदर चला जाता है, जिससे आंखों में जलन, खुजली और एलर्जी जैसे समस्याएं होती हैं।
मस्कारा के साइड इफेक्ट
मस्कारा का इइस्तेमाल आंखों की पलकों पर किया जाता है। ऐसे में कई बार आंखों को खुजलाते समय इसके तत्व आंखों में चले जाते हैं। इसकी वजह से आंखों में संक्रमण का खतरा रहता है। बहुत बार तो मस्कारा आंखों में जाकर खुजली कर देता है।
आईलाइनर और आईशैडो के साइड इफेक्ट
आईलाइनर और आईशैडो को ज्यादा इस्तेमाल करने से भी आपकी आंखों पर खतरा मंडराता रहता है। इनमें मौजूद हानिकारक तत्व अगर आंख के अंदर चले जाएं, तो यह आंखों में जलन, खुजली या संक्रमण पैदा कर सकते हैं।
सावधानियां जो अपनानी चाहिए
1. हाथों को साफ रखें
अगर नहीं चाहते कि आपकी आंखों में किसी तरह की कोई एलर्जी हो तो आई मेकअप इस्तेमाल करते समय सबसे पहले अपने हाथों को धोएं। साफ हाथों से आई मेकअप करेंगे, तो एलर्जी की संभावना कम होगी।
2. एक्सपायर प्रोडक्ट तुरंत फेंक दें
आई मेकअप वाले प्रोडक्ट न तो एक्सपायर होने चाहिए और न ही एक्सपायर डेट के आस-पास। इस तरह के प्रोडक्ट में तमाम बैक्टीरिया जमने लगते हैं, जिससे आंखों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए भूल से भी कभी आंखों में एक्सपायर प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें।
3. प्रोडक्ट न करें शेयर
लड़कियां अक्सर दोस्ती-यारी में अपने मेकअप प्रोडक्ट शेयर कर लेती हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। पर, मेकअप आइटम्स को किसी के साथ शेयर करने से संक्रमण फैल सकता है। खासतौर पर आई मेकअप तो कभी शेयर न करें।
4. सोने से पहले मेकअप हटाएं
ये सबसे अहम सावधानी है। सोने से पहले अच्छी तरह से आई मेकअप को साफ कर लें। क्योंकि अगर सोते समय मेकअप प्रोडक्ट के कण आंखों में चले गए तो ये दिक्कत पैदा कर सकते हैं।



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail