फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। जिला प्रशासन के ड्रीम प्रोजेक्ट उड़ान ने शुक्रवार को दूरस्थ गाँव कोपा कृपाली के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन और सीडीओ व डीएम के मार्गदर्शन में गदरपुर ब्लॉक की टीम ए द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ने ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और खुशी दोनों बिखेर दी। इस आयोजन में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मौसमी देवी की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही। शिविर में शुगर जांच, ब्लड टेस्ट (चंदन लैब द्वारा), डिजिटल एक्स-रे, टीबी स्पुटम टेस्ट, आंखों की दृष्टि जांच जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ दी गईं। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर प्रभारी डॉ. प्रशांत चौहान, डॉ. कल्पना पांडेय, एएनएम यामिनी, सीएचओ पिंकी, फार्मासिस्ट आतिश कालरा, ऑप्टोमेट्रिस्ट विपिन, टीबी विभाग से नीरज, आशा फ़ैसिलिटेटर पूनम समेत पूरी स्वास्थ्य टीम ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जिला प्रशासन के इस प्रयास को जन-जन तक सेहत पहुँचाने वाली सच्ची उड़ान बताया। लोगों ने कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें बड़ी राहत मिलती है और वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। शाहनूर अली 151045804
